शिवसेना उम्मीदवार वायकर की जीत के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

शिवसेना उम्मीदवार वायकर की जीत के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:35 PM IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया और लोकसभा चुनाव में शिवसेना के रवींद्र वायकर की जीत को चुनौती दी। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किया गया था।

मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पराजित उम्मीदवार भरत शाह ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे को अमान्य घोषित करने की मांग की।

वायकर ने निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमोल कीर्तिकर से 48 मतों के अंतर से चुनाव जीता था।

हिंदू समाज पार्टी के शाह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और निर्वाचन क्षेत्र में पड़े 9,54,939 मतों में से 937 वोट प्राप्त किए।

शाह ने अपनी याचिका में कथित धोखाधड़ी की जांच के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए जाने का भी आग्रह किया।

शाह ने दावा किया कि शुरुआत में कीर्तिकर आगे थे लेकिन बाद में वायकर केवल 48 मतों के अंतर से विजयी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम का दुरुपयोग किया गया।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश