मुंबई : आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों पर कर चोरी के आरोप को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई, सातारा और गोवा में छापेमारी की जा रही है। समझा जाता है कि विभाग द्वारा राज्य के एक राजनीतिक नेता के सहयोगियों के खिलाफ की गई जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि कुछ एंट्री ऑपरेटरों को भी छापेमारी में शामिल किया जा रहा है। मामले के अधिक विवरण का इंतजार है।