महाराष्ट्र में ‘सीमेंट मिक्सर’ वाहन में छिपाकर रखे गए 34 लाख रुपये के आईएमएफए के डिब्बे जब्त

महाराष्ट्र में ‘सीमेंट मिक्सर’ वाहन में छिपाकर रखे गए 34 लाख रुपये के आईएमएफए के डिब्बे जब्त

महाराष्ट्र में ‘सीमेंट मिक्सर’ वाहन में छिपाकर रखे गए 34 लाख रुपये के आईएमएफए के डिब्बे जब्त
Modified Date: February 26, 2025 / 09:21 am IST
Published Date: February 26, 2025 9:21 am IST

ठाणे, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने नवी मुंबई में एक ‘सीमेंट मिक्सर’ वाहन के माध्यम से तस्करी की जा रही 34.39 लाख रुपये मूल्य की भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य आबकारी विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के बेलापुर रोड पर जाल बिछाया।

अधिकारियों ने देर रात लगभग सवा एक बजे एक ‘सीमेंट मिक्सर’ वाहन को इस क्षेत्र में पहुंचते देखा और रोक लिया।

 ⁠

ठाणे के राज्य आबकारी अधीक्षक प्रवीण तांबे ने बताया कि उन्हें वाहन में छुपाए गए आईएमएफएल के 495 डिब्बे मिले।

उन्होंने कहा कि गोवा में निर्मित शराब को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने शराब के डिब्बों और वाहन को जब्त कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और तस्करी अभियान में शामिल ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में