महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज |

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 03:31 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 3:31 pm IST

ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर संचालित करने और इससे सरकार को पांच करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने बृहस्पतिवार को रबाले में स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा और 70,000 रुपये मूल्य के ‘सर्वर’ जब्त किए।

उन्होंने बताया कि अवैध कॉल सेंटर संचालित करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीनों की पहचान पश्चिम बंगाल के शारदा विनोद कुमार, झारखंड के अमित कुमार और पिंकी रानी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर, वेब वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अप्रैल से वीओआईपी और एसआईपी ट्रंक लाइनों का उपयोग करके अवैध तौर पर भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इससे सरकार को करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर के इस अवैध संचालन से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता था और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers