आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर अंतरराष्ट्रीय पहुंच का विस्तार करेगा: रॉय
आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर अंतरराष्ट्रीय पहुंच का विस्तार करेगा: रॉय
पुणे, 30 मार्च (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का अबू धाबी परिसर सिंगापुर, मलेशिया और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के छात्रों को आकर्षित करने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है।
आईआईटी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए भारतीय प्रवासियों का सहारा लिया जा रहा है।
आईआईटी-दिल्ली के अबू धाबी स्थित परिसर के कार्यकारी निदेशक डॉ. शांतनु रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘परिसर ने अपने पहले वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और एनर्जी इंजीनियरिंग में स्नातक पाठ्यक्रम, ऊर्जा रूपांतरण और निरन्तरता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा ऊर्जा रूपांतरण और निरन्तरता में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।’’
खलीफा सिटी में स्थित इस परिसर का उद्घाटन भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए समझौते के बाद दो सितंबर 2024 को किया गया। यूएई सरकार जहां आर्थिक सहायता मुहैया कराती है, वहीं आईआईटी दिल्ली अकादमिक एवं शोध विशेषज्ञता प्रदान करता है।
रॉय ने कहा, ‘‘हम सिंगापुर, मलेशिया और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं। वहां आईआईटी के बारे में जागरुकता पैदा करने में भारतीय प्रवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।’’
भाषा योगेश खारी
खारी

Facebook



