Maharashtra Bandh Rahega Ya Nahi

High Court On Maharashtra Bandh : अगर बंद करवाया गया महाराष्ट्र, तो करें कार्रवाई, बॉम्बे हाई कोर्ट ने MVA को दिया बड़ा झटका

High Court On Maharashtra Bandh : हाई कोर्ट ने किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बंद बुलाए जाने पर रोक लगा दी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने

Edited By :   Modified Date:  August 23, 2024 / 06:46 PM IST, Published Date : August 23, 2024/6:46 pm IST

मुंबई: High Court On Maharashtra Bandh : बदलापुर मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था। वहीं अब इस बंद को लेकर MVA को बड़ा झटका लगा है। MVA के इस महाराष्ट्र बंद के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गईं। इन दोनों ही याचिकाओं पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बंद बुलाए जाने पर रोक लगा दी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में अहम निर्देश दिए हैं। कोर्ट का यह आदेश महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ा झटका है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश में कहा कि महाराष्ट्र बंद किया गया तो कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें : PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी जब तक यूक्रेन में है, तब तक नहीं होगा कोई हमला, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा ऐलान 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कही ये बात

High Court On Maharashtra Bandh :  बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को बंद करने की इजाजत नहीं है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट का यह आदेश महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के लिए झटका है।

बता दें कि महाराष्ट्र बंद के खिलाफ पहली याचिका वकील और पोलिटिकल एक्टिविस्ट गुणारत्ने सदाव्रते ने फाइल की थी, जबकि दूसरी याचिका ठाणे के एक दिहाड़ी मजदूर नंदबाई मिसल ने दायर की।

यह भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: व्हॉट्सऐप यूजर्स की मौज ही मौज.. लंबे इंतजार के बाद आया ये धांसू फीचर, जानें कैसे करना होगा इस्तेमाल 

उद्धव ठाकरे ने की थी बंद की घोषणा

High Court On Maharashtra Bandh :  शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बंद की घोषणा करते हुए कहा था कि यह बंद महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में है और इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। उद्धव ठाकरे ने अपने एक पोस्ट में कहा, “महाविकास अघाड़ी ने बदलापुर घटना के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है। यह बंद राजनीतिक नहीं है, बल्कि विकृत मानसिकता के खिलाफ है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers