वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की

वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 04:18 PM IST

नागपुर, 11 दिसंबर (भाषा) वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिट्टिखदान थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में भिवानी के रहने वाले जयवीर सिंह (36) ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड सेंटर में मौजूद साथी जवान सतर्क हो गए और उन्होंने देखा कि सिंह खून से लथपथ पड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

सिंह के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में दिख रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश