मुझे ज्यादातर एक तरह के किरदारों की पेशकश हुई : संजय मिश्रा

मुझे ज्यादातर एक तरह के किरदारों की पेशकश हुई : संजय मिश्रा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 04:01 PM IST

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि वह उन निर्देशकों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका दिया, खास तौर पर ऐसे फिल्म जगत में जो उन्हें हास्य भूमिकाओं में ही देखने के लिए आमादा हो गया था।

अभिनेता ने मुख्य रूप से ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘धमाल’, ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’, ‘बंटी और बबली’ और ‘भूल भुलैया’ दो और तीन जैसी फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के जरिए दर्शकों के बीच अपनी खासी पहचान बनाई है।

मिश्रा ने इन फिल्मों के अलावा ‘आंखों देखी’, ‘मसान’, ‘वध’, और ‘भक्षक’ जैसी फिल्मों में अभिनय से प्रेरित भूमिकाओं के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, “रजत कपूर और सुभाष कपूर ने मुझे क्रमशः ‘आंखों देखी’ और ‘फंस गए रे ओबामा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका दिया लेकिन यहां फिल्म जगत में ज्यादातर निर्देशक एक अभिनेता को एक जैसे किरदार देते हैं।”

मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “उदाहरण के लिए अगर निर्देशक को किसी फिल्म में किसी खास दृश्य के लिए जॉनी लीवर और संजय मिश्रा की जरूरत होती है तो वे उन्हें उस भूमिका में ले लेते हैं।”

अभिनेता ने हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज अभिनेता महमूद का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग उन्हें ज्यादातर हास्य भूमिकाओं के लिए जानते थे लेकिन उन्होंने पोलियो टीकाकरण के बारे में एक गंभीर संदेश वाली फिल्म ‘कुंवारा बाप’ भी बनाई थी। उन्होंने पूछा, “अगर आप मौका नहीं भुनाएंगे तो चीजें कैसे बदलेंगी?”

मिश्रा हालांकि अलग-अलग भूमिकाएं निभाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

मिश्रा जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ में नजर आएंगे। यह एक काल्पनिक फिल्म है, जिसमें किशन नाम का एक व्यक्ति समाज, खासकर महिलाओं के लिए अच्छा करने का प्रयास करता है और इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एक मोबाइल टॉयलेट रिक्शा का आविष्कार करता है।

फिल्म में किशन की भूमिका करण आनंद निभा रहे हैं जबकि मिश्रा उनके पिता की भूमिका में हैं।

फन एंटरटेनमेंट और पुराजीत प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ का निर्माण हनवंत खत्री ने किया है और पुराजीत प्रोडक्शंस फिल्म के सह-निर्माता हैं। प्रसार भारती के नए ओटीटी मंच ‘वेव्स2 पर हाल ही में रिलीज हुई यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज