नागपुर, 14 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को दावा किया था कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पटोले ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र भेजा था और उन्होंने खुद को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त किये जाने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है…अफवाहें फैलाई जा रही हैं।’’
पटोले ने कहा, ‘‘दरअसल, एमपीसीसी (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी) प्रमुख का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है और मैंने चार साल पूरे कर लिए हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मैंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाई है और यह एक अंदरूनी मामला है, इसे उजागर नहीं किया जा सकता। पार्टी तय करेगी और मुझे लगता है कि संगठन में काम करने का मौका सभी को मिलना चाहिए।’’
इस बीच, कांग्रेस नेता ने परभणी शहर में संविधान की प्रतिकृति के साथ की गई तोड़फोड़ की निंदा की।
मध्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में 10 दिसंबर की शाम को उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थापित संविधान की प्रतिकृति को तोड़ दिया गया था।
उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उठाया जायेगा।
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन