मैं अजित पवार से मुंडे को हटाने की मांग को लेकर नहीं मिला, बल्कि दूसरे मसले पर बात की: भाजपा विधायक

मैं अजित पवार से मुंडे को हटाने की मांग को लेकर नहीं मिला, बल्कि दूसरे मसले पर बात की: भाजपा विधायक

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:10 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 10:10 AM IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने कहा कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार से सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मंत्री धनंजय मुंडे को हटाने की मांग को लेकर नहीं मिले, बल्कि उन्होंने दूसरे मसले पर बातचीत की।

धस, देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में राकांपा नेता मुंडे के करीबी सहयोगी की कथित संलिप्तता को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं।

बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था और बाद में प्रताड़ित करने के पश्चात उनकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस जांच के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

राकांपा प्रमुख से मुलाकात के बाद धस ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से एक बहु-राज्य सहकारी बैंक के संबंध में मुलाकात की, जिसके कारण बीड जिले और कुछ पड़ोसी इलाकों के लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मैंने इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की।’’

मंगलवार को मृतक सरपंच के परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात किए जाने के बारे पूछने पर धस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें दृढ़ आश्वासन दिया है कि हत्या के मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि चाहे वे कोई भी हों, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धस ने कहा, ‘‘हमने फडणवीस से यह भी अनुरोध किया है कि संतोष देशमुख की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए। फडणवीस ने मांग मान ली है और उन्हें (देशमुख की पत्नी) लातूर जिले में तैनाती मिल सकती है, ताकि उनके दो बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए।’’

मंत्रिपरिषद से मुंडे को हटाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हम यहां धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगने नहीं आए हैं। हमने उन्हें (पवार को) देशमुख के परिवार की पीड़ा से अवगत कराया है।’’

उन्होंने बताया कि संतोष देशमुख ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ-साथ पिछले साल हुए आम चुनावों और विधानसभा चुनावों में भाजपा के बूथ प्रमुख के रूप में काम किया था।

धस ने कहा, ‘‘उन्होंने हर बार भाजपा के लिए काम किया और यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’

सरपंच की हत्या के मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के कुछ सदस्यों के आरोपियों के साथ करीबी संबंध प्रदर्शित करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।

विपक्षी दलों के नेताओं और धस ने एक नयी एसआईटी के गठन की मांग की है जो निष्पक्ष रूप से काम कर सके।

धस ने कहा, ‘‘फडणवीस एसआईटी के बारे में हमारी मांग पर विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं और अगले कुछ दिनों में बड़ी घोषणा की जाएगी।’’

उन्होंने दावा किया कि देशमुख की हत्या और जबरन वसूली के मामले में आरोपी व्यक्ति आदतन अपराधी हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा