मैं 90 साल की उम्र में भी लगातार 18 गाने गा सकती हूं: आशा भोंसले |

मैं 90 साल की उम्र में भी लगातार 18 गाने गा सकती हूं: आशा भोंसले

मैं 90 साल की उम्र में भी लगातार 18 गाने गा सकती हूं: आशा भोंसले

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2024 / 10:28 PM IST
,
Published Date: February 28, 2024 10:28 pm IST

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले जब 10 साल की थीं तब उनका पहला गाना सामने आया था। अब, वह 90 वर्ष की हो गयी हैं और उनका कहना है कि वह आज भी लगातार 18 गाने गा सकती हैं।

वह अपना 90वां जन्मदिन मनाने के लिए नौ मार्च को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में ऐसा ही करने वाली हैं।

उन्होंने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि मैं और रहूंगी तो मैं महाराष्ट्र में लगभग हर जगह जाऊंगी और शो करूंगी। मेरे शो का नाम ‘वो फिर नहीं आती है’ है। मैं भी फिर नहीं आऊंगी… आपको कभी अफसोस नहीं होना चाहिए कि आपने उस शख्श को नहीं देखा। लोग कहते हैं कि हमने किशोर कुमार एवं अन्य गायकों को (कार्यक्रम पेश करते हुए) नहीं देखा। लेकिन आप कह सकते हैं कि हमने आशा भोंसले को (कार्यक्रम पेश करते हुए) देखा।’’

उन्होंने कहा कि गायन उनका जुनून है। उन्होंने कहा कि जब वह छोटी थीं तब भी गाती थीं लेकिन वह परिस्थितियों के कारण गायन के पेशे में आयीं।

आशा भोंसले ने कहा, ‘‘मुझे शोहरत मिली, लोग मुझे पहचानने लगे। मैं जब काम नहीं कर रही होती हूं, तब भी मैं गाती रहती हूं। मैं रियाज करती रहती हूं। मैंने कभी गायन नहीं छोड़ा, यही वजह है कि मेरी आवाज आज भी ठीक है।’’

उन्होंने कहा कि इंसान का अपनी आवाज को संभाल कर रखना ‘अपने शरीर की देखभाल करने’ जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दूसरों के लिए रियाज नहीं करती हूं। मैं अपने लिए रियाज करती हूं क्योंकि मुझे यह पसंद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 10 साल की थी तब मैंने अपना पहला गाना गाया था। और तब से 80 साल बीत गये। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, (मुझे नहीं पता कि) कैसे आपने इतने साल तक मेरी आवाज बर्दाश्त की? मैं इस उम्र में भी 18 गाने गा सकती हूं। मैं हमेशा मंच पर हूं।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)