ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस: लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, परामर्श जारी किया जाएगा – फडणवीस

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस: लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, परामर्श जारी किया जाएगा - फडणवीस

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 05:09 PM IST

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कुछ अन्य राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने से लोगों को घबराना नहीं चाहिए। फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही स्थिति पर एक व्यापक परामर्श जारी करेगी।

गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण का पता चला है, जबकि कर्नाटक में दो मामले सामने आए हैं। दोनों राज्य महाराष्ट्र के साथ सीमा साझा करते हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए। राज्य का स्वास्थ्य विभाग जल्द ही स्थिति पर एक व्यापक परामर्श जारी करेगा। यह कोई नया वायरस नहीं है। यह फिर से आ रहा है। हम वायरस के बारे में फिर से सलाह जारी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी इसका आकलन करने के लिए संपर्क में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि एचएमपीवी का संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल रहा है तथा विभिन्न देशों में इससे संबंधित श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष