शराब परमिट के नाम पर होटल व्यवसायी से 13 लाख रुपये की ठगी

शराब परमिट के नाम पर होटल व्यवसायी से 13 लाख रुपये की ठगी

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 10:04 AM IST

ठाणे, 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कथित तौर पर खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने 48 वर्षीय होटल व्यवसायी को शराब बिक्री का लाइसेंस दिलाने का वादा कर उससे 13 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपी ने यहां कलवा इलाके में होटल व्यवसायी से पिछले साल जनवरी में संपर्क किया था और नासिक में राज्य आबकारी विभाग का कर्मचारी होने का दावा किया था।

कलवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने होटल मालिक को शराब बिक्री का लाइसेंस दिलाने की पेशकश की और उससे कथित तौर पर 13 लाख रुपये ले लिए।

होटल व्यवसायी को जब न तो लाइसेंस मिला और न ही उसके पैसे वापस मिले तो वह पुलिस के पास शिकायत के लिए पहुंचा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल