मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) सलमान खान चार साल बाद फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ मुख्य भूमिका में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और अभिनेता को उम्मीद है कि दर्शक उनके प्रयास की सराहना करेंगे।
सलमान खान फिल्म (एसकेएफ) के बैनर तले बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है।
अभिनेता (58) ने कहा कि फिल्म एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामे के साथ एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है।
सलमान ने यहां फिल्म का ट्रेलर जारी होने के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म की सराहना करेंगे, फिल्म को पसंद करेंगे और जाकर देखेंगे। यह ठेठ हिंदुस्तानी फिल्म है। इसमें एक्शन है और इसमें सूरज बड़जात्या की फिल्म की तरह दृश्य हैं (पारिवारिक ड्रामा) तथा इसमें संजय लीला भंसाली की फिल्मों वाला रोमांस है। यह आज की फिल्म है।’’
ईद 2023 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म को ‘जी स्टूडियोज’ दुनिया भर में रिलीज करेगा।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल