हिंगोली (महाराष्ट्र), 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के हिंगोली में अरहर की कुछ फसल ‘‘मार’’ संक्रमण से खराब हो गई है और इसके प्रसार की रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण फसल सूख जाती है, जिससे किसानों को नुकसान होता है।
तालुका कृषि अधिकारी बालाजी घडगे ने कहा, ‘‘हिंगोली के कुछ इलाकों में अरहर की फसल में ‘‘मार’’ संक्रमण देखा गया है। हमने किसानों से कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का छिड़कव करने को कहा है। हमने किसानों से संक्रमण से प्रभावित फसल को उखाड़ने और अगले साल प्रभावित खेत में अरहर की फसल नहीं बोने को भी कहा है।’’
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश