हरीश कुमार गुप्ता आंध्र प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त
हरीश कुमार गुप्ता आंध्र प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त
अमरावती, 30 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने हरीश कुमार गुप्ता को बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1992 बैच के अधिकारी गुप्ता डी. तिरुमला राव की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
राव को एक फरवरी से एक वर्ष की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर पुनः नियुक्त किया गया है।
एक सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘सतर्कता एवं प्रवर्तन के महानिदेशक और सरकार के पदेन प्रधान सचिव आईपीएस (1992) हरीश कुमार गुप्ता को अगले आदेश तक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’
गुप्ता को 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग ने कुछ समय के लिए डीजीपी नियुक्त किया था। बाद में तेलुगु देशम नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यभार संभालने के बाद राव ने उनकी जगह ली थी।
भाषा सिम्मी यासिर
सिम्मी

Facebook



