मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज जीवित होतीं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक रूप से कहीं नहीं होती।
‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में पटोले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र में बुधवार को एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की। शाह ने रैली में कहा था कि अनुच्छेद 370, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था, को बहाल नहीं किया जाएगा भले ही इंदिरा गांधी, जिनकी 1984 में मृत्यु हो गई थी, स्वर्ग से नीचे आ जाएं।
अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने जानना चाहा कि विवादास्पद संवैधानिक प्रावधान को रद्द करके क्या हासिल किया गया है।
भाषा संतोष माधव
माधव