सरकारी अधिकारियों के सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे:फडणवीस

सरकारी अधिकारियों के सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे:फडणवीस

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 07:48 PM IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य जल्द ही यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा कि सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया का उपयोग करते समय अनुशासन बनाए रखें।

फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग के मद्देनजर अधिकारियों के आचरण को ‘‘विनियमित’’ करने के लिए उचित नियम बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों को नागरिकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना चाहिए, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत महिमामंडन में लिप्त नहीं होना चाहिए।’’

फडणवीस ने कहा, ‘‘कुछ सरकारी अधिकारी अपने कर्तव्य का महिमामंडन करते हुए देखे जाते हैं, जो उचित नहीं है। यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश होने चाहिए कि वे अनुशासित व्यवहार का पालन करें।’’

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट नियमों की आवश्यकता पर बल दिया और सोशल मीडिया के उपयोग पर जम्मू-कश्मीर, गुजरात और उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा जारी मौजूदा दिशा-निर्देशों का हवाला दिया।

कुछ अधिकारियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत छवि को चमकाने के लिए सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करने और यहां तक ​​कि सरकार विरोधी समूहों में शामिल होने के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए फडणवीस ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1979 की समीक्षा की जाएगी और अधिकारियों के बीच सोशल मीडिया आचरण को विनियमित करने के लिए उचित नियम बनाए जाएंगे।

भाषा शफीक रंजन

रंजन