रिवॉल्वर से ‘दुर्घटनावश’ गोली चलने से घायल हुए गोविंदा, शिंदे ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

रिवॉल्वर से ‘दुर्घटनावश’ गोली चलने से घायल हुए गोविंदा, शिंदे ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 03:15 PM IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अभिनेता गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी थी।

शिंदे ने एक बयान में कहा कि उन्होंने भारतीय सिनेमा की मशहूर हस्ती गोविंदा और उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने बताया कि अभिनेता गोविंदा (60) जब मंगलवार को हवाई अड्डा जाने के लिए मुंबई स्थित अपने घर से निकलने वाले थे तभी उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चल गयी, जो उनके पैर में लगी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

गोविंदा ने बाद में एक बयान जारी करते हुए अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि चिकित्सकों ने पैर में लगी गोली निकाल दी है। उन्होंने कहा कि अपने प्रशंसकों के स्नेह तथा भगवान के आशीर्वाद से वह ठीक हैं।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने गोविंदा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सरकार और हमारे राज्य के लोगों की ओर से मैं उनके जल्द और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गोविंदा को आश्वासन दिया है कि उन्हें और उनके परिवार को इस समय हरसंभव सहायता दी जाएगी। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं गोविंदा और उनके प्रियजनों के साथ हैं।’’

गोविंदा के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा अरुण आहूजा ने ‘‘कुली नंबर 1’’, ‘‘हीरो नंबर 1’’, ‘‘दुल्हे राजा’’, ‘‘साजन चले ससुराल’’ और ‘‘पार्टनर’’ समेत 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने 1986 में आयी फिल्म ‘‘लव 86’’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार 2019 में ‘‘रंगीला राजा’’ में दिखायी दिए थे।

लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश