पुणे: minor murder due to love affair, महाराष्ट्र के पुणे में प्रेम प्रसंग होने के संदेह में 17 वर्षीय लड़के की हत्या करने के आरोप में एक लड़की के पिता समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणेश तांडे (17) को बुधवार रात वाघोली इलाके में बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया, ‘वह (नाबालिग) लक्ष्मण पेटकर की बेटी का दोस्त था। वे रोजाना बातें करते थे। पेटकर परिवार उनकी दोस्ती के खिलाफ था जिसके कारण उन्होंने उसकी हत्या करने की साजिश रची।’
minor murder due to love affair, अधिकारी ने बताया, ‘गणेश रात करीब 12.30 बजे अपने दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था तभी लक्ष्मण और उसके बेटे नितिन और सुधीर ने उसे घेर लिया और लोहे की छड़ों तथा पत्थरों से उसकी पिटाई कर दी। गणेश की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।’ अधिकारी ने बताया कि तीनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।