महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 02:18 PM IST

ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने घर के बाहर खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को डोंबिवली शहर के दावडी इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूब गई।

अधिकारी ने बताया कि माता-पिता उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

जोहेब