ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त

ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त

ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त
Modified Date: September 12, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: September 12, 2023 6:17 pm IST

ठाणे, 12 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक नदी में दो नौकाओं से मंगलवार को जिलेटिन की कुछ छड़ें और डेटोनेटर जब्त किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे के तहसीलदार युवराज बांगड़ ने बताया कि अवैध रेत खनन की जांच के लिए राजस्व विभाग की एक टीम उस छोटी नदी में गश्त कर रही थी, तभी उसे दो नावें मिलीं जिस पर कोई आदमी नहीं था।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने पर नावों से जिलेटिन की 16 छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद किए गए।

 ⁠

बांगड़ ने बताया कि पुलिस नावों के मालिक का पता लगाने में जुटी है।

अधिकारी ने बताया कि इस तरह के विस्फोटक आमतौर पर खनन के लिए प्रयोग किए जाते हैं, साथ ही इनका उपयोग मछली पकड़ने के लिए भी किया जाता है, जो अवैध है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।