गणेश उत्सव : ठाणे नगर निगम की मोबाइल सुविधा में करीब 100 मूर्तिया विसर्जित

गणेश उत्सव : ठाणे नगर निगम की मोबाइल सुविधा में करीब 100 मूर्तिया विसर्जित

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 04:54 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 04:54 PM IST

ठाणे, 13 सितंबर (भाषा) गणेश उत्सव के सात सितंबर को शुरू होने के बाद ठाणे नगर निगम (टीएमसी) द्वारा स्थापित ‘मोबाइल विसर्जन’ सुविधाओं के माध्यम से करीब 100 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पहले दिन 27 मूर्तियां विसर्जित की गईं और पांचवें दिन 72 मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिससे विसर्जित मूतियों की कुल संख्या 99 हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल विसर्जन सुविधा में एक वैन शामिल है जो लोगों द्वारा मूर्तियां विसर्जित करने के लिए एक इलाके से दूसरे इलाके में जाती है। यह शुरू करने का विचार टीएमसी आयुक्त सौरभ राव का था ताकि पारंपरिक विसर्जन स्थलों पर भीड़-भाड़ को कम किया जा सके।’’

टीएमसी क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन ताड़वी ने बताया कि इन 99 मूर्तियों के अलावा शुक्रवार तक शहर भर में कुल 26,904 मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि इनमें घरों में स्थापित 25,637 मूर्तियां और 175 सार्वजनिक मूर्तियां शामिल हैं।

गणेश उत्सव सात सितंबर से शुरू हुआ और 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश