गढ़चिरौली अगला ‘स्टील सिटी’ होगा, तीन साल में जिला नक्सल मुक्त हो जाएगा : फडणवीस

गढ़चिरौली अगला ‘स्टील सिटी’ होगा, तीन साल में जिला नक्सल मुक्त हो जाएगा : फडणवीस

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 09:29 PM IST

नागपुर, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य का गढ़चिरौली जिला अगले तीन वर्षों में नक्सल मुक्त हो जाएगा और गढ़चिरौली शहर भारत की ‘स्टील सिटी’ बन जाएगा।

विधानसभा में पिछले सप्ताह विपक्ष द्वारा पेश प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए फडणवीस ने राज्य भर में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और किसान-केंद्रित पहलों को सूचीबद्ध किया।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले का उत्तरी भाग नक्सलियों से मुक्त हो गया है और विकास के पथ पर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली या तो मारे गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित इस जिले के लगभग 1,500 युवा पुलिस बल में शामिल हुए हैं, जिनमें से 150 नक्सलियों के परिवारों से हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले तीन वर्षों में गढ़चिरौली से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।’’

फडणवीस ने कहा कि मुंबई से लगभग 900 किलोमीटर दूर स्थित गढ़चिरौली को भारत का ‘स्टील सिटी’ बनाने के लिए क्षमता निर्माण का काम जोरों पर है।

उन्होंने कहा कि गोंदिया और गढ़चिरौली को मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।

फडणवीस ने कहा कि 2022 से, जब महाविकास आघाडी सरकार गिर गई और भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने राज्य की कमान संभाली, विदर्भ क्षेत्र में 47 परियोजनाएं शुरू हुईं और 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश आए।

भाषा शफीक माधव

माधव