Four year old tigress dies in Tadoba Andhari Tiger Reserve : चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में शनिवार को एक नर्सरी में चार वर्षीय बाघिन मृत पाई गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाघिन का शव चंद्रपुर सर्कल के बल्लारपुर वन रेंज के तहत कलमना में सामाजिक वानिकी नर्सरी में मिला था।
read more : इन राशियों पर बनेगा भद्र राज योग, जातकों के भाग्य में आएगा बहुत सारा धन
Four year old tigress dies in Tadoba Andhari Tiger Reserve : ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर), चंद्रपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुंदन पोडचेलवार ने कहा, बड़ी बिल्ली के अंग बरकरार थे और वह चार साल की थी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शव को ट्रांजिट उपचार केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और शव परीक्षण पूरा होने के बाद मौत का कारण पता चल जाएगा।