सामूहिक विवाह के दौरान ढह गया पंडाल, दुल्हन समेेत कई लोग घायल

पुलिस ने बताया कि दहानू तालुका के आइना गांव में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मेहमानों सहित कई लोग मौजूद थे, जहां 125 जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

marriage ceremony pandal collapses: पालघर, 15 मई । महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह के लिए बनाए गए पंडाल के ढहने से एक दुल्हन और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दहानू तालुका के आइना गांव में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मेहमानों सहित कई लोग मौजूद थे, जहां 125 जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे।

read more: मेरठ में तेंदुए के दिखाई देने से दहशत, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

दहानू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब समारोह चल रहा था, तेज हवा चलने के कारण पंडाल ढह गया। इसके बाद लोग पंडाल से बाहर भागने लगे, जिससे समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

read more: फिर से लागू होंगे कृषि कानून! BKU के नए अध्यक्ष ने कहा- बिल लागू करने केंद्र सरकार से बात को तैयार

marriage ceremony pandal collapses: अधिकारी ने कहा कि एक दुल्हन और तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। एक स्थानीय संगठन द्वारा आयोजित समारोह को बाद में पास के पंडाल में स्थानांतरित कर दिया गया।