महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कार के ट्रक से टकराने पर चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कार के ट्रक से टकराने पर चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 04:55 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 04:55 PM IST

चंद्रपुर, 13 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात गढ़चंदूर-चंद्रपुर रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय जीवती तहसील के पांच लोग कार से अपने गांव लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कार का चालक, सड़क के किनारे खराब होने के बाद खड़े ट्रक को नहीं देख पाया, जिससे टक्कर हो गयी।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज गव्हाले (22), सुनील किजगीर (27), आकाश पेंडिर (22) और श्रेयश पाटिल के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अजय गायकवाड़ नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा रंजन

रंजन मनीषा

मनीषा