ठाणे में चार व्यक्ति गिरफ्तार : चेन झपटमारी, मोबाइल और वाहन चोरी के कई मामले सुलझे |

ठाणे में चार व्यक्ति गिरफ्तार : चेन झपटमारी, मोबाइल और वाहन चोरी के कई मामले सुलझे

ठाणे में चार व्यक्ति गिरफ्तार : चेन झपटमारी, मोबाइल और वाहन चोरी के कई मामले सुलझे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 05:28 PM IST
Published Date: November 29, 2024 5:28 pm IST

ठाणे, 29 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चेन झपटमारी, मोबाइल और वाहन चोरी के कम से कम 70 मामले सुलझा लिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमर जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के पास से 50.18 लाख रुपये का लूटा हुआ सामान बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों से बरामद किए गए सामान में 510 ग्राम सोना, 24 मोबाइल फोन, छह मोटरसाइकिल और एक कार शामिल है। हम चेन झपटमारी के 40 मामले, मोबाइल फोन चोरी के 24 मामले और वाहन चोरी के छह मामले सुलझाने में सफल रहे हैं। भिवंडी, ठाणे, बदलापुर, अंबरनाथ, कल्याण और शील-डायघर इलाकों में इन अपराधों को अंजाम दिया गया था।’’

अधिकारी ने बताया कि चारों की पहचान तौफीक तेजिब हुसैन (29), मोहम्मद अली उर्फ ​​कालीचरण झावेरी अली (36), अब्बास सल्लू जाफरी (27) और सूरज उर्फ ​​छोटा मनोज सालुंके (19) के रूप में हुई है।

भाषा प्रीति माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)