मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलना साबित करता है कि देश में लोकतंत्र की नींव अब भी मजबूत है।
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी।
न्यायालय ने कहा कि लंबे समय तक कारावास में रखना स्वतंत्रता से अन्यायपूर्ण तरीके से वंचित करना है।
पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने से एक बात स्पष्ट हो गई है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है। लंबी लड़ाई सत्य की जीत के साथ समाप्त हुई है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल की जमानत ने इस भावना की पुष्टि की है कि किसी को अनुचित तरीकों से हराने की साजिश लोकतांत्रिक देश में कभी सफल नहीं होगी।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र मोदी महायुति
1 hour agoखबर रक्षा नौसेना मोदी नौ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी आठ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी सात
2 hours ago