नवी मुंबई के उल्वे में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का शिलान्यास किया गया

नवी मुंबई के उल्वे में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का शिलान्यास किया गया

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 08:08 PM IST

ठाणे, चार सितंबर (भाषा) नवी मुंबई के उल्वे में बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योगपति गौतम सिंघानिया की उपस्थिति में श्री भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित एक विशाल मंदिर का शिलान्यास किया गया।

इस कार्यक्रम में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी आईएएस अफसर जे. श्यामला राव और ट्रस्ट के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी उपस्थित थे।

आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर की प्रतिकृति, भव्य मंदिर की आधारशिला 7 जून, 2023 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक समारोह में रखी गई थी। मंदिर का निर्माण राज्य सरकार द्वारा आवंटित 10 एकड़ भूखंड पर रेमंड ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।

रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने मंदिर का पहली सजावटी शिला स्थापित करने के बाद कहा, “नवी मुंबई में श्री भगवान वेंकटेश्वर मंदिर एक ऐसी परियोजना है जो क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व रखती है। यह मंदिर भारत की समृद्ध धार्मिक विरासत को संरक्षित व पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव