पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग

पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 09:19 PM IST

अमरावती(महाराष्ट्र), 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और महाराष्ट्र की पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि अमरावती की पूर्व सांसद को आमिर नामक व्यक्ति ने स्पीड पोस्ट के जरिये पत्र भेजा है।

राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक पत्र भेजने वाले ने कहा कि उसने राणा की ‘सुपारी’ ली है और उनका यौन उत्पीड़न करने की धमकी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा

धीरज माधव

माधव