धनशोधन मामला: मलिक बेगुनाह नहीं, दाऊद की बहन से था लेनदेन.. ईडी ने अदालत से कही ये बातें

Money Laundering Case: धनशोधन मामला: मलिक बेगुनाह नहीं, दाऊद की बहन से था लेनदेन.. ED told these things to the court

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 01:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई। Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यहां विशेष अदालत में कहा कि धनशोधन के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक का भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर से लेनदेन था और उनके बेगुनाह होने का सवाल ही नहीं है।

प्रदेश में ‘हेल्थ एटीएम’ की शुरूआत, स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से निभाएंगी ये भूमिकाएं, ऐसे उठा सकेंगे लाभ 

Money Laundering Case: ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने यह तर्क मलिक की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिया और अदालत ने अर्जी खारिज करने का अनुरोध किया। बता दे कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक (63) को ईडी ने दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों से संबंधित गतिविधि की जांच से जुड़े धनशोधन के मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं।

और भी है बड़ी खबरें…