महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 12:39 AM IST

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मुंबई के वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे।

पांडे ने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं लंबे समय से सक्रिय राजनीति में आने के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन इस बार यह तय है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मैंने उस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां मैं पिछले कई वर्षों से रह रहा हूं और सभी वर्गों से समर्थन का स्वागत है।’’

पांडे मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल से संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि वह अपना खुद का राजनीतिक दल बनाएंगे और इसका पंजीकरण कराने की प्रक्रिया जारी है।

पांडे को कथित फोन टैपिंग मामले में सितंबर 2022 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

भाषा संतोष शोभना

शोभना