नागपुर, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन 12 अक्टूबर को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वार्षिक ‘विजयादशमी’ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी आरएसएस ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
यह आरएसएस के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक होता है और समारोह को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करते हैं।
आरएसएस ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर को सुबह 7:40 बजे रेशमबाग मैदान में किया जाएगा।
भाषा यासिर वैभव
वैभव