Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis: सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हाई हुआ सूबे का सियासी पारा

Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis: शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 05:28 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 05:29 PM IST

नागपुर : Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और महायुति की सरकार बनने के बाद पहली बार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से आज मुलाकात की। शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दरअसल, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उद्धव ठाकरे विधानमंडल पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सूबे में सियासी पारा हाई है। वहीं इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Darima Airport Regular Flights: एविएशन के इतिहास में दर्ज होगा सरगुजा का नाम.. 19 दिसंबर से शुरू होगी नियमित हवाई सेवा, पहली उड़ान रायपुर के लिए..

मुलाकात को लेकर उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis:  वहीं सीएम फडणवीस से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि, यह सिर्फ सद्भावना मुलाकात थी, हम चुनाव नहीं जीत सके, महागठबंधन चुनाव जीत गया। इसलिए अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र के हित में काम किया जाएगा। अब हम जनता के जरिए आवाज उठाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Additional salary to police constables: पुलिस कांस्टेबल और हवलदारों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा, मुख्यमंत्री ने लिया फैसला

आदित्य ठाकरे ने कहा – हमारी बात भी सुनी जाए

Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis:  इस खास मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, “आज हमारे पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। हम भले ही विरोधी पक्ष में हैं और वे सत्ता पक्ष में हैं लेकिन फिर भी हम सभी जनता द्वारा चुनकर आए हुए विधायक हैं। साथ में काम करते हुए हमारी अपेक्षा है कि वे हमारी बात सुनें और विकास के कार्य आगे बढ़े। राजकीय विचारधारा अलग-अलग है। जिस पर बहस तो होती रहेगी लेकिन इस बहस से कुछ अच्छा निकले ये ही हमारा लक्ष्य है।”

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: दण्डी बाड़ा के बिना क्यों अधूरा है कुंभ का पुण्य स्नान? सन्यासियों से जुड़ी खास बातें जानें यहां 

उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात से जुड़ी बड़ी बातें

Q1: उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात का कारण क्या था?

A1: उद्धव ठाकरे ने यह मुलाकात सद्भावना के लिए की थी, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि राज्य के हित में काम किया जाएगा।

Q2: इस मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?

A2: इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा हाई हो गया है, और इसे विभिन्न संदर्भों में देखा जा रहा है, जिससे आगे की राजनीति में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Q3: आदित्य ठाकरे ने इस मुलाकात के बारे में क्या कहा?

A3: आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे भले ही विरोधी पक्ष में हैं, लेकिन सभी विधायक जनता द्वारा चुने गए हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सत्ता पक्ष उनकी बात सुनें और विकास के कार्य आगे बढ़ाएं।

Q4: उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात के बाद किस प्रकार की योजना बनाई है?

A4: उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे अब जनता के जरिए अपनी आवाज उठाने की योजना बना रहे हैं, जिससे राज्य के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

Q5: क्या इस मुलाकात के बाद शिवसेना यूबीटी का कोई बड़ा राजनीतिक कदम देखने को मिलेगा?

A5: फिलहाल इस मुलाकात का उद्देश्य सद्भावना है, लेकिन आगे की राजनीतिक स्थिति के आधार पर शिवसेना यूबीटी द्वारा कोई बड़ा कदम उठाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp