लातूर से भाजपा के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव राकंपा (एसपी) में शामिल हुए

लातूर से भाजपा के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव राकंपा (एसपी) में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 06:48 PM IST

लातूर, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए।

लातूर के उदगिर से विधायक रह चुके भालेराव ने पार्टी से इस्तीफा दिया और फिर मुंबई में वाई.बी. चव्हाण केंद्र में एक कार्यक्रम में राकांपा (शपा) में शामिल हुए। कार्यक्रम में शरद और सुप्रिया सुले व जयंत पाटिल समेत पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।

भालेराव 2009 और 2014 में विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन 2019 में उन्हें हटाकर अनिल कांबले को टिकट दिया गया था। कांबले को अविभाजित राकांपा के संजय बंसोडे ने हरा दिया था।

बंसोडे अब अजित पवार के गुट में हैं और राज्य के खेल मंत्री हैं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन