ठाणे, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी-नासिक बाईपास मार्ग पर एक फ्लाईओवर के ‘डिवाइडर’ शनिवार को ढह कर नीचे एक नाले में गिर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ये डिवाइडर ढहे उस दौरान जोरदार आवाज सुनाई दी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘घटना के समय वहां भीड़भाड़ नहीं थी, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बंद पड़े खारेगांव टोल नाका और बॉम्बे ढाबा के पास स्थित यह फ्लाईओवर भारी भीड़ वाले भिवंडी-नासिक बाईपास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पुलिस और नगर निकाय के कर्मचारी घटना की जांच के लिए मौके पर मौजूद हैं।’
अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर पर लगे सीमेंट की स्लैब से बने डिवाइडर ढह गए। मरम्मत और सुरक्षा उपायों के शुरू होने के कारण भीड़भाड़ से बचने के लिए बाईपास पर यातायात का अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था।
भाषा योगेश रंजन
रंजन