मुंबई के कुर्ला में एक होटल में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

मुंबई के कुर्ला में एक होटल में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 10:04 PM IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शनिवार को एक होटल में आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं मिली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रात नौ बजकर पांच मिनट पर एलबीएस मार्ग पर स्थित रंगून जायका होटल में आग लग गई और उसे बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां और चार पानी के टैंकर लगाये गये हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह प्रथम स्तर ( यानी कम तीव्रता) की आग है। अभी किसी के झुलसने की खबर नहीं है। आग बुझाने के अभियान की निगरानी के लिए नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारी और बिजली आपूर्ति कर्मी मौके पर मौजूद हैं।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव