दक्षिण मुंबई में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगी, महिला दमकलकर्मी समेत दो घायल: अधिकारी

दक्षिण मुंबई में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगी, महिला दमकलकर्मी समेत दो घायल: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 06:50 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 06:50 PM IST

(तस्वीर सहित)

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई में बुधवार को 22 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई जिसमें एक महिला दमकलकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर बहुमंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसे निवासियों को छत पर ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग अपराह्न करीब 1.10 बजे डोंगरी इलाके में अंसारी हाइट्स इमारत की 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी और इमारत की 19वीं मंजिल तक फैल गई।

उन्होंने कहा कि मुंबई दमकल विभाग के मांडवी केंद्र से संबद्ध दमकलकर्मी अंजलि अमोल जामदादे (35) को आग बुझाते समय दाहिने कंधे में चोट लग गई, वहीं नासिर मुनी अंसारी (49) नामक व्यक्ति 15 प्रतिशत तक झुलस गया।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों को भायखला में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

उन्होंने कहा कि 22-मंजिला इमारत में आग ऊपर के तलों तक फैल गई।

शुरुआत में बीएमसी ने कहा था कि इमारत में 15 मंजिल हैं और आग 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी।

बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को एहतियातन छत पर पहुंचाया गया क्योंकि सीढ़ियों के पास धुआं भरा था।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कम से कम 12 दमकल गाड़ियों और कर्मियों को भेजा गया तथा आग पर शाम करीब पांच बजे तक काबू पा लिया गया।

इससे पहले सुबह के समय अंधेरी पश्चिम में सात-मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि चिंचन इमारत की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में सुबह 8.42 बजे आग लग गई जिसे सुबह करीब 9 बजे तक बुझा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल