ठाणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार देर रात कपड़े के एक गोदाम में आग लग गयी।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग देर रात लगभग ढाई बजे भिवंडी में स्थित एक गोदाम में लगी।
उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां और आसपास के इलाकों से पानी के टैंकर भेजे गए।
उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
भाषा गोला देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)