ठाणे, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बहुमंजिला इमारत में स्थित एक निजी सहकारी बैंक में सोमवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और एहतियात के तौर पर इमारत की दो मंजिलों को खाली करा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सुबह 6:47 बजे मुंब्रा इलाके के कौसा में पांच मंजिला एक इमारत के भूतल पर स्थित बैंक में आग लगने की सूचना मिली।
अधिकारी ने कहा कि आग में बैंक से संबंधित 11 वातानुकूलित (एसी) इकाइयां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
उन्होंने बताया कि आग से पास में स्थित मोबाइल की एक दुकान और कपड़े की एक दुकान को भी मामूली क्षति पहुंची है।
सूचना मिलने के बाद मुंब्रा अग्निशमन केंद्र के कर्मी और इलाके में बिजली आपूर्ति करने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
तड़वी ने कहा, आग एक घंटे के भीतर बुझा दी गई।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान इमारत की निचली और पहली मंजिल दोनों को खाली करा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश