मुंबई में व्यापारिक केंद्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में व्यापारिक केंद्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 11:57 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 11:57 AM IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई में हाजी अली इलाके के पास एक व्यापारिक केंद्र में रविवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि यह आग ‘हीरा पन्ना शॉपिंग सेंटर’ की दो बंद दुकानों तक सीमित रही।

उन्होंने बताया कि आग के कारण इमारत के भूतल पर धुआं फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत