ठाणे में कपड़ा कंपनी के एक गोदाम में आग लगी; कोई हताहत नहीं |

ठाणे में कपड़ा कंपनी के एक गोदाम में आग लगी; कोई हताहत नहीं

ठाणे में कपड़ा कंपनी के एक गोदाम में आग लगी; कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: March 13, 2022 2:52 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 13 मार्च (भाषा) जिले में स्थित कपड़ा बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में रविवार की सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि भिवंडी कस्बे के सोनाले गांव में स्थित गोदाम में सुबह करीब 11 बजे आग लगी।

उन्होंने कहा कि दो दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

सावंत ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)