ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में आधारवाड़ी कारागार के अस्पताल के वार्ड में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर एक होमगार्ड पर हमला कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब पौने पांच बजे तब हुई जब विचाराधीन कैदी पंकज संतलाल यादव को होमगार्ड का जवान जेल परिसर के ‘साक्षात्कार खंड’ से अस्पताल वार्ड में ले जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब जेल परिसर में स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे बीमार विचाराधीन कैदी ने होमगार्ड पर उसकी बातचीत बीच में ही रोक देने का आरोप लगाया।
जेलों में ‘साक्षात्कार खंड’ ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां कैदी अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं या वीडियो ‘लिंक’ के माध्यम से उनसे बात कर सकते हैं।
एक अधिकारी ने पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत और खडकपाडा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि यादव ने कथित तौर पर होमगार्ड को गालियां दीं और उस पर आरोप लगाया कि उसने उसकी बातचीत पूरी नहीं होने दी। जब होमगार्ड ने यादव से गालियां नहीं देने को कहा तो वह आक्रामक हो गया।
अधिकारी ने बताया कि यादव ने होमगार्ड पर हमला किया, उसका कॉलर पकड़ा, उसे थप्पड़ और मुक्के मारे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान यादव ने होमगार्ड के कंधे पर लगी फीत भी फाड़ दी।
उन्होंने बताया कि होमगार्ड की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश