मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भाई एवं पार्टी विधायक सुनील राउत के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता सुवर्णा करंजे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सुनील राउत और करंजे मुंबई की विक्रोली विधानसभा सीट पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) उम्मीदवार ने कथित तौर पर 27 अक्टूबर को उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में एक कार्यक्रम में ये कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।
अधिकारी ने बताया कि करंजे की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को सुनील राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें धारा 79 (महिला की गरिमा का अपमान करना) भी शामिल है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
भाषा सुरभि ??. ????
??. ????