मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के पूर्व न्यासियों के खिलाफ 85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के वर्तमान न्यासी मोहित सुरेश माथुर की शिकायत पर बांद्रा पुलिस थाने में सोमवार को पूर्व न्यासियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वर्ष 2000 से 2023 के बीच ‘‘कथित न्यासी’’ चेतन विजय मेहता, रश्मि मेहता और भाविन मेहता ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके ट्रस्ट का नियंत्रण कथित रूप से हथिया लिया।
शिकायत में कहा गया है कि वकीलों की फीस, परामर्श शुल्क और दवाइयों की खरीद के नाम पर पैसा निकाला गया और कथित तौर पर निजी इस्तेमाल के लिए इस धन का इस्तेमाल किया गया।
माथुर ने मजिस्ट्रेट अदालत में याचिका दायर कर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है (क्योंकि कथित अपराध 2024 से पहले हुए थे)।
उन्होंने बताया कि जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कह सकती है।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष