मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती फिल्म निर्माता सुभाष घई ने रविवार को बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार घई को बुधवार शाम को सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में दिक्कत महसूस होने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
घई (79) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनके स्वास्थ्य के बारे में मित्रों और प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभार जताया।
फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे स्वास्थ्य के प्रति मेरे कई मित्रों ने चिंता जताई और स्नेह व्यक्त किया। अब मेरी तबीयत ठीक है और जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। धन्यवाद।’’
इससे पहले, घई के प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि फिल्म निर्माता को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था।
भाषा
प्रीति धीरज
धीरज