‘फिल्म उद्योग ने मेरा बहिष्कार किया, मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं’, कंगना रनौत का बड़ा बयान

Kangana Ranaut said Film industry has boycotted me : फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया और यह छह सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और सतीश कोशिक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 09:54 PM IST

मुंबई : Kangana Ranaut said Film industry has boycotted me अभिनेत्री-निर्देशक कंगना रनौत ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग ने उनका “बहिष्कार” किया है और उनके साथ खड़ा होना लोगों के लिए आसान नहीं है, इसलिए आगामी फिल्म “इमरजेंसी” में उनका साथ देने वाले भगवान और देवदूतों जैसे हैं।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया और यह छह सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और सतीश कोशिक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

read more:  विदेशों में अधिक उत्पादन की खबर से सोयाबीन तिलहन में गिरावट, अन्य के दाम स्थिर

रनौत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बहुत से लोग भगवान और देवदूत बनकर आते हैं। वे आपको मुश्किलों से बाहर निकालते हैं। मैं अपने कलाकारों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। हर कोई जानता है कि इंडस्ट्री ने मेरा बहिष्कार कर दिया है। मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं है। मेरी फिल्म करना आसान नहीं है। और निश्चित रूप से मेरी प्रशंसा करना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने यह सब किया है।”

read more:  इन छात्रों को लेकर CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन, पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई