Kisan Andolan: “मोदी की गारंटी के बाद भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर”, इस नेता ने सरकार पर जमकर बोला हमला

Sharad Pawar On PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'गारंटी' के बावजूद किसान कर रहे हैं आत्महत्या: शरद पवार

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 12:58 AM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 07:41 AM IST

Sharad Pawar On PM Modi: पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने बीते गिन पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को तरह-तरह की ‘‘गारंटी’’ दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ किसान बढ़ते कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। पुणे जिले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के गृह क्षेत्र अंबेगांव तहसील के मंचर में एक सम्मेलन में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कृषि क्षेत्र की एक गंभीर तस्वीर पेश की।

Sharad Pawar On PM Modi: उन्होंने कहा, ‘आज, देश में किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वे कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है। यदि लागत अधिक है और उत्पादन कम है, तो इससे किसान कर्ज में डूब जाते हैं और इसके कारण किसान अतिवादी कदम उठा रहे हैं। ऐसी स्थिति इस समय देश में बनी हुई है।”

Sharad Pawar On PM Modi: राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि अखबार और टेलीविजन चैनल विज्ञापनों से भरे हुए हैं, जहां प्रधानमंत्री किसानों को उनकी उपज के लिए अच्छी कीमत जैसी विभिन्न ‘गारंटी’ की पेशकश करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा, ‘एक तरफ, ‘मोदी की गारंटी’ है, लेकिन दूसरी तरफ, कहीं न कहीं कोई (किसान) आत्महत्या कर रहा है।’

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra In MP: राहुल गांधी की यात्रा से पहले एमपी दौरे पर कांग्रेस नेता, तैयारियों का लेंगे जायजा

ये भी पढ़ें- MP BJP Baithak Today: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अहम बैठक आज, इन विषयों पर किया जाएगा विचार विमर्श

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें