प्रशंसकों द्वारा ‘कदावुले...अजीते’ नारे लगाने पर अजित ने इसे परेशान करने वाला, असहज बताया |

प्रशंसकों द्वारा ‘कदावुले…अजीते’ नारे लगाने पर अजित ने इसे परेशान करने वाला, असहज बताया

प्रशंसकों द्वारा ‘कदावुले...अजीते’ नारे लगाने पर अजित ने इसे परेशान करने वाला, असहज बताया

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 04:23 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 4:23 pm IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों द्वारा ‘कदावुले…अजीते’ का नारा लगाने पर नाराजगी जताई और उनसे उनके नाम के साथ कोई अतिशयोक्ति या उपसर्ग लगाने से बचने की अपील की।

तमिल में ‘कदावुले’ शब्द का अर्थ ‘भगवान’ होता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक साक्षात्कार के बाद यह शब्द चर्चा में आया। साक्षात्कार में पहली बार इसका उल्लेख किया गया था।

अभिनेता के प्रचार अधिकारी सुरेश चंद्रा ने ‘एक्स’ पर अजित की ओर से तमिल एवं अंग्रेजी भाषा में आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें सुपरस्टार ने अपने प्रशंसकों से अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करने और सार्वजनिक नारेबाज़ी में शामिल न होने की अपील की।

बयान में अजित के हवाले से कहा गया है, ‘‘हाल में, एक बात खास तौर पर ‘के (कदावुले)…. अजीते’ का नारा मुझे परेशान कर रही है’’ जिसे विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों में सार्वजनिक रूप से दोहराया जा रहा है।

‘एके की डेस्क से’ शीर्षक वाले बयान में कहा गया है, ‘‘मैं अपने नाम के साथ अतिशयोक्ति या किसी भी तरह के उपसर्ग का उल्लेख किए जाने से असहज महसूस करता हूं। मैं अपने नाम या अपने आद्याक्षर से संबोधित किए जाने को प्राथमिकता देता हूं।’’

अजित (53) सबसे लोकप्रिय दक्षिणी सितारों में से एक हैं और उन्होंने 60 से अधिक फिल्में की हैं। इनमें ‘आसाई’, ‘कधल कोट्टई’, ‘सिटिजन’, ‘विलेन’, ‘वरलारु’ और ‘बिल्ला’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

प्रशंसकों से पेशेवर और व्यक्तिगत कल्याण पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए, मोटर रेसिंग के शौकीन अभिनेता ने बयान में कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर नारे लगाने वालों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दें और फिर ऐसा करने से खुद को रोकें।’’

अजित त्रिशा, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसंड्रा के साथ ‘विदा मुयार्ची’ फिल्म और त्रिशा के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म में नज़र आएंगे।

उनकी आखिरी फ़िल्म ‘थुनिवु’ थी, जो 2023 में रिलीज़ हुयी थी ।

भाषा रंजन राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers